Saturday, January 11, 2025
BhagalpurPatna

बिहार के राज्यपाल व CM को भेजी गई जर्दालु आम की सौगात,विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया।

भागलपुर। जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य माननीय के लिए जर्दालु आम की सौगात भेज दिया गया। रविवार को शाम उद्यान विभाग के सहायक निदेशक विकास कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सुल्तानगंज प्रदीप कुमार भारती व अमित झा आम लेकर पटना रवाना हुए हैं। सोमवार को जिला प्रशासन की सौगात को माननीयों को भेंट स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही तीन सौ पेटी और आम बिहार भवन को भेजा गया है। एक हजार पेटी आम गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा गया था।

इसके बाद तीन सौ पेटी और आम की मांग की गई। विक्रमशिला एक्सप्रेस पर सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, मैंगो मैन अशोक चौधरी, उद्यान विभाग के कर्मी अमित झा, कुंदन कुमार शर्मा व दिलीप कुमार ने आम के पैकेट को सवार कराया। आम की पेटी लेकर बीएचओ राजेश सिंह गए हैं। मैंगो मैन अशोक चौधरी के नेतृत्व में जिला कृषि कार्यालय परिसर में अच्छी क्वालिटी के छह सौ पेटी जर्दालु आम तैयार किया गया। नाथनगर प्रखंड के श्रीरामपुर निवासी आम उत्पादक किसान मुकेश यादव के बगीचे का आम पटना भेजा गया है।

मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली गया आम

जर्दालु आम गुरुवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को सौगात के रूप में मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया है। सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, मैंगो मैन अशोक चौधरी की देखरेख में पिछले पांच दिनों से आम की पैकिंग हो रही थी। एक पैकेट में लगभग साढ़े चार से पांच किलो आम भरा जा रहा है। सभी पैकेट में 20 आम भरा जा रहा है। एक आम का वजन दो सौ से सवा दो सौ ग्राम है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!