Thursday, January 16, 2025
Patna

बिहारवासियों के लिए खुशखबरी,एक और हवाई अड्डा का जल्द मिलेगा सौगात ।

पटना।
बिहार के निवासियों को शीघ्र ही एक और हवाई अड्डा का सौगात मिल सकता है। दरभंगा के उपरांत उत्तर बिहार में इस हवाई अड्डे के शीघ्र आरंभ होने की संभावना नजर आ रही हैं। आसार है कि रक्सौल एयरपोर्ट शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इसी के हेतु क्योंकि पूर्वी चंपारण जिला एडमिनिस्ट्रेट ने रक्सौल हवाई अड्डे को शुरू करने के हेतु आवश्यक कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं।एयरपोर्ट के हेतु DM ने उठाया ये कदम
हवाई अड्डे को आरंभ करने के हेतु जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा प्रदेश गवर्नमेंट को इस उपलक्ष में अपनी कार्य विवरण भेज दी है।

 

जिलाधिकारी की कार्य विवरण के उपरांत इस हवाई अड्डे को प्राथमिकता के माध्यम पर सरकार जल्द ही आरंभ कर सकती है। रक्सौल हवाई अड्डे की स्थापना एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 1962 में इंडो नेपाल बॉर्डर पर 213 एकड़ क्षेत्र में किया गया था। उस वक्त एयरफोर्स एवं आर्मी की आपातकालीन लैंडिंग के हेतु इस हवाई अड्डे का उपयोग करवाया जा रहा था।

इसी के हेतु बेहद अहम है रक्सौल एयरपोर्ट
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित ऐतिहासिक रक्सौल हवाई अड्डे की अपनी अलग ही पहचान है। उसका निर्माण सिक्योरिटी के ध्यान में रखते हुए पीएम के सजेशन पर करवाया गया था। हर तरीके से तैयार होने के उपरांत रक्सौल हवाई अड्डे दमदम हवाई अड्डे के उपरांत देश का यह दूसरा बड़ा एयरपोर्ट था। 1968 में यहां से एयरपोर्ट सर्विस की शुरुआत भी की गई थी परंतु 1970 में सर्विस को बंद कर दिया गया था। अब यहां फिर से एयरपोर्ट से आरंभ करने की कार्यविधि तेज कर दी गई है।रक्सौल एयरपोर्ट को फिर आरंभ करने की मांग लंबे वक्त से की जा रही है। उसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एविएशन मिनिस्ट्री तक से गुहार लगवाई जा चुकी है। इसी के उपरांत सरकार की तरफ से जिला प्रशासन से कार्य विवरण मांगी गई थी।

अब जिला के अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने गवर्नमेंट को इस उपलक्ष में अपनी कार्य विवरण सौंप दी है। जिला के अधिकारी पूर्वी चंपारण की तरफ से कई ऑफिसरों को पत्र भी लिखा गया है। ऐसा आसार है कि जिला के अधिकारी की कार्य विवरण के उपरांत हवाई अड्डे को आरंभ करने के हेतु प्राथमिकता के माध्यम से गवर्नमेंट आगे जा सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!