Saturday, January 11, 2025
New To India

पहनावा देख लोग समझ रहे थे गांव की अनपढ़ महिला, पर निकली वो IPS अधिकारी,ऐसे हुआ खुलासा ।

HomeMotivation।गुजरात कैडर की मेधावी आईपीएस अफसर सरोज कुमारी के घर में जश्न मनाने का दोगुना मौका है. सरोज कुमारी ने एक साथ दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से एक का एक बेटा और एक बेटी है। इस बात की जानकारी खुद आईपीएस सरोज कुमारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दी है। आपको बता दें कि आईपीएस अफसर सरोज कुमारी ने अपने दोनों नवजात बच्चों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान ने बेटे और बेटी को वरदान के तौर पर दिया है. अधिकारी कुमारी द्वारा शेयर की गई उनके पहले बच्चे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अब लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

गुजरात पुलिस में कार्यरत आईपीएस अधिकारी और राजस्थान की बेटी सरोज कुमारी के घर में खुशी का माहौल है। अक्सर वर्दी में नजर आने वाला यह आईपीएस बच्चों के जन्म के मौके पर अपनी ग्रामीण पृष्ठभूमि को नहीं भूला है। बच्चों को जन्म देने के बाद वह अपने पारंपरिक ग्रामीण महिलाओं के लहंगे की चुनरी में नजर आई हैं.

मालूम हो कि आईपीएस सरोज कुमारी की शादी दिल्ली के जाने माने डॉक्टर मनीष सैनी से हुई है. डॉ. मनीष सैनी और आईपीएस सरोज कुमारी की शादी साल 2019 के जून में हुई थी. सरोज कुमारी के पति डॉ मनीष सैनी ने भी इन नवजात बच्चों की तस्वीरें शेयर की हैं.

गौरतलब है कि आईपीएस सरोज कुमारी का जीवन संघर्ष उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो सोचते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़कर कुछ नहीं हो सकता। सरोज कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव बुडानिया के एक सरकारी स्कूल से पूरी की है। वह वर्ष 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही वह एकमात्र आईपीएस अधिकारी हैं, जो माउंट एवरेस्ट फतह करने के मिशन में शामिल थीं। आपको बता दें कि महिला आईपीएस अधिकारी सरोज कुमारी को कोरोना महामारी के दौरान किए गए कार्यों के लिए कोविड-19 महिला योद्धा का पुरस्कार भी दिया गया है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए साथी महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पुलिस किचन की शुरुआत की। इस दौरान लॉकडाउन में रोजाना छह सौ लोगों को खाना पहुंचाया गया.

हम आपको बताते चलें कि आईपीएस सरोज कुमारी के भाई और पूर्व सरपंच रणधीर सिंह बुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी बहन उनके गांव की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं. इन दोनों बच्चों का जन्म करीब दो महीने पहले हुआ था। स्वास्थ्य कारणों से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार-पांच दिन पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। आईपीएस सरोज कुमारी का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिरावा अनुमंडल के गांव बुडानिया में बनवारी लाल मेघवाल और सेवा देवी के घर हुआ था. वह वर्तमान में सूरत डीसीपी के रूप में कार्यरत हैं। वह बोटाद जिले में एसपी भी रह चुकी हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!