Friday, December 27, 2024
PatnaVaishali

पटना से गया के बीच शुरू होगी हवाई सेवा,साथ ही इन शहरों के लिए भी हवाई सेवा हो रही शुरू ।

राजधानी पटना से बिहार के विभिन्न शहरों के बीच हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। पटना से गुवाहाटी के बीच हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब गया के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है। आपको बता दूं कि अब बहुत जल्द ही राजधानी पटना एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।

इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों के बीच कई स्तर पर सहमति भी हो चुकी है। इसके अलावा पटना से सूरत व बागडोगरा के लिए भी हवाई सेवा की शुरूआत होने की संभावना है। फिलहाल पटना से इन दोनो शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने के विषय मे अधिकारियों द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है।

दरअसल, शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट अधिकारि एवं बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्श के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ था। जिसमे यह सूचना दी गई कि पटना से गया के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। वर्तमान प्रतिदिन पटना एयरपोर्ट पर 45 फ्लाइट का संचालन होता है। लेकिन अब इनकी संख्या में वृद्धि होने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ाया जाना है। वहीं, अगले वर्ष दिसम्बर तक पटना एयरपोर्ट पर न्यू टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके निर्माण पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पटना में 6 माह पूर्व ही कार्गो का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे माल परिवहन में सुविधा होगी। बता दूं कि दरभंगा में ही लीची निर्यात हेतु कार्गो का निर्माण किया जा रहा है। आपको बता दूं कि पटना एयरपोर्ट के प्रवेश गेट पर अब बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। बैठक में उपस्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने पटना एयरपोर्ट के निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा है। इसके माध्यम से इन्होंने क्षेत्रीय एयरपोर्ट का विकास, पटना-काठमांडू हवाई सेवा और पटना से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा शुरुआत करने की मांग की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!