Monday, January 27, 2025
Patna

पटना में तेज हवा के साथ हल्की बारिश:गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट ।

पटना।पटना में तेज हवा के साथ हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। बुधवार शाम 4:45 बजे तेज हवाएं चलने शुरू हुई। करीब 10 मिनट बाद बूंदाबांदी भी होने लगी। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इधर, मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि बुधवार दोपहर तक कई जिलों में पारा 42 डिग्री के पार हो गया। पटना से लेकर राज्य के 20 से अधिक जिलों में सुबह से कड़ी धूप थी। आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति है। हालांकि, इस बीच कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है, लेकिन गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा है। हल्की बरसात का नतीजा है कि उमस काफी बढ़ गई है। मानसून आने तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी का पूर्वानुमान जताया है।

हल्की बारिश बढ़ा रही उमस वाली गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी पूरे राज्य में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है। इसकी रफ्तार 8 से 10 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तरी बंगला देश तक हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर समुद्र तल से 0.9 किलो मीटर ऊपर तक गुजर रही है। इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र भी झारखंड एवं उसके आस पास के क्षेत्र में बना हुआ है।

मौसम का दाे रंग होने के बाद कहीं प्रचंड गर्मी है तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। पटना सहित राज्य के 20 जिलों में प्रचंड गर्मी है। हल्की बारिश के कारण बिहार में उमस बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी, यह हालात मानसून आने तक बने रहेंगे।

24 घंटे में कई जिलों में हुई हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान राज्य के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क होने से प्रचंड गर्मी बनी रही। जिन इलाकों में बारिश नहीं हुई वहां काफी गर्मी बढ़ गई है। जिस तरह से मौसम बदल रहा है उससे कई जिलों में बारिश तो हो रही है लेकिन इसके बाद भी गर्मी से कोई राहत नहीं है।

बिहार में 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों के एक दो स्थानों पर गरज व बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। इस दौरान हवा की रफ्तार लगभग 30 से 40 किमी प्रति घंटे रही। इसके साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा। दिन के तापमान में अगले 48 घंटे में बढ़ोत्तरी का पूर्वानुमान है।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!