Monday, January 13, 2025
Patna

पटना के नवनिर्मित गंगा पथ पर जल्‍द शुरू होगा आवागमन, जंक्‍शन जाने वाली सिटी बसों के रूट में बदलाव ।

Traffic will start soon on the newly constructed Ganga Path of Patna, change in the route of city buses going to the junction.
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बहुप्रतीक्षित गंगा पथ का एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। बहुत जल्द वाहनों के लिए इसे खोलने की तैयारी है। इस नव निर्मित सड़क पर वाहनों के निर्बाध परिचालन के लिए दीघा सहित दोनों प्वाइंट पर यातायात पुलिस की तैनाती का जाएगी। वहीं, इस सड़क पर तेज गति वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए इंटरसेप्टर युक्त वाहन भी तैनात किए जाएंगे। जेपी सेतु से पीएमसीएच तक 6.9 किलोमीटर लंबा का गंगा पथ का हिस्सा बनाकर तैयार हो चुका है। इस पर सुरक्षित यातायात के लिए स्ट्रीट लाइन सहित अन्य व्यवस्था की गई है।

अशोक राजपथ का मिलेगा विकल्‍प

गंगा पथ के शुरू होने से अशोक राजपथ का विकल्प मिल जाने से वाहन चालकों को खासा फायदा होगा। खाली सड़क मिलने पर गंगा पथ पर वाहन चालक तेज गति से वाहन चला सकते हैं। वहीं, संपर्क पथ द्वारा लोग उल्टी दिशा से गंगा पथ में प्रवेश ना करे इसके लिए यातायात पुलिस सतर्क है।

वाहन चालक इस सड़क पर यातायात नियम का पालन करें इसको लेकर दीघा, एएन सिन्हा संस्थान और पीएमसीएच संपर्क पथ के समीप यातायात पुलिस की एक-एक टीम तैनात रहेगी। एसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने कहा कि गंगा पथ पर सुचारू रूप से यातायात का संचालन हो सके इसके लिए विचार विमर्श जारी है। सड़क शुरू होते ही वहां कर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी।

 

पटना जंक्शन गोलंबर पर जाम ना लगे, इसके लिए यातायात पुलिस ने जंक्शन जाने वाली सिटी बसों के रूट में बदलाव किया है। सिटी बसों के डाकबंगला गोलंबर से सीधे स्टेशन गोलंबर पर जाने से रोक लगा दी गई है। लिहाजा, गांधी मैदान से फ्रेजर रोड के रास्ते स्टेशन गोलंबर जाने वाली बसें अब कोतवाली टी प्वाइंट से बुध मार्ग से होते हुए जीपीओ होती हुई स्टेशन गोलंबर जाएंगी। बुधवार से नए मार्ग से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। दरअसल, पहले गांधी मैदान से फ्रेजर रोड के रास्ते जंक्शन गोलंबर और फिर वहां से जीपीओ जाने के कारण पटना जंक्शन के समीप भारी जमा लगा रहता था। बसों के रूट बदलने से इस मार्ग पर जाम की समस्या कम हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!