Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

न दूल्हा, न बाराती खुद के संग’ 7 फेरे लेने को तैयार है दुल्हन, लेकिन BJP नेता बोलीं- ये शादी नहीं हो सकती!

Gujarat News:The bride is ready to take 7 rounds with herself, but the BJP leader said – this marriage cannot happen!.
वडोदरा. जब से गुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु ने खुद के साथ शादी करने का फैसला किया है, हंगामा मच गया है. 11 जून को क्षमा खुद के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी की पूरी तैयारी कर ली है. लहंगा से लेकर ज्वैलरी तक की खरीदारी कर चुकी हैं. बस दुल्हन बनकर मंडप में बैठने भर का इंतजार है. मगर यह इतना आसान भी नहीं है. जैसे आमतौर पर पहले की हिन्दी फिल्मों में हुआ करता था कि ऐन मौके पर लड़के या लड़की के पिता या फिल्म का कोई और कैरेक्टर कहता था- ‘ये शादी नहीं हो सकती.’ ठीक ऐसा ही कुछ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुनीता शुक्ला कह रही हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की नेता सुनीता शुक्ला, क्षमा बिंदु के खुद के साथ शादी के फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई हैं. उन्होंने कहा, ‘उसे किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं. इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी. अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ होता है तो कोई भी कानून लागू नहीं हो पाएगा.’ सुनीता शुक्ला ने तो शादी के विरोध की घोषणा तो कर दी है, मगर उधर क्षमा अपने कदम को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

कैसे आया खुद से शादी करने का ख्याल?
24 साल की क्षमा बिंदु समाज की बनी परंपराओं को तोड़ते हुए खुद के साथ शादी करने के लिए तैयार हैं. क्षमा कहती हैं, ‘मेरे दिमाग में यह ख्याल काफी वक्त से था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि ऐसा हो पाएगा. फिर मैंने ‘सोलोगैमी’ के बारे में पढ़ा और फिर मैंने फैसला कि चलो अब खुद के संग शादी कर लेते हैं.’

पहला मामला!
फैसले से पूर्व क्षमा ने ऑनलाइन रिसर्च भी किया कि भारत में किसी महिला ने खुद से शादी की है कि नहीं. हालांकि इस दौरान क्षमा को कुछ संतोषजनक परिणाम नहीं मिले. क्षमा का कहना है कि शायद मैं अपने देश में सेल्फ लव का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं.

हनीमून का भी है प्लान
क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री का मंदिर चुना है. शादी में फेरे लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है, जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!