Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के बी एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए नैनीताल रवाना ।

दलसिंहसराय स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के बी.एड एवं डी.एल.एड के प्रशिक्षु का दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के लिए रवाना हुए.महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से सभी प्रशिक्षुओं को नैनीताल के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उन्होंने बताया कि नैनीताल एक खूबसूरत शहर हैं जो अपनी हरी-भरी वादियों एवं शांत वातावरण के लिए सुहावन एवं मनमोहक हैं,यह शहर मनोरम पहाड़ों एवं झीलों की खूबसूरती के लिए मशहूर है.इस भ्रमण द्वारा छात्रों में संगठन समायोजन और सामूहिकता की भावना की शिक्षा दी जाती है.

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसी महत्वपूर्ण स्थलों का परिभ्रमण यदि ज्ञान चक्षुओं को खोलकर किया जाता है तो बहुत कुछ सीखा जा सकता है.इससे प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है,वह प्रत्यक्ष दर्शन का आनंद लेते हैं.जिससे निरसता का नाश होता है.वहीं शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी निधि नंदा ने बताया कि उत्तराखंड जाकर वहां के सामाजिक, आर्थिक,शैक्षिक,धार्मिक एवं भौगोलिक तथ्यों से अवगत कराना है.शैक्षणिक भ्रमण द्वारा जो ज्ञान प्राप्त होता है वह ज्ञान से श्रेष्ठ होता है,इसके द्वारा छात्र नये जगहों से संपर्क स्थापित करते हैं एवं वास्तविक ज्ञान प्राप्त करते हैं.शैक्षणिक भ्रमण में जा रहे महाविद्यालय के बकर जाफिर, अजय कुमार,प्रशिक्षुओं में इंद्रजीत कुमार,सौरभ कुमार सुमन, प्रवीण कुमार,राहुल कुमार,सुबोध कुमार,धीरज कुमार,शाश्वत कुमार,चंदन कुमार,मो.हुसैन,प्रतिक राज,गोपाल दास,नेवराज प्रियदर्शी,अभिषेक कुमार,शील कुमार,कन्हैया कुमार,रितेश कुमार,गायंत्री कुमारी,निधि कुमारी,अर्चना रानी,गुड़िया कुमारी, शालिनी कुमारी,जागृति राज,नूरी कुमारी,इशिता,प्रीति कुमारी, मंजू कुमारी,विभा कुमारी एवं नेहा कुमारी रवाना हुई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!