Friday, December 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय की बेटी संभवी कुमारी का राज्य अंडर -17 बालिका फुटबॉल टीम में हुआ चयन, करेगी दनादन गोल।

समस्तीपुर।दलसिंहसराय शहर की बेटी संभवी कुमारी का चयन बिहार राज्य अंडर -17 बालिका फुटबॉल टीम में होने ने जँहा फुटबॉल खिलाड़ी में खुशी का माहौल है वही शहरवासियों को आशा है कि वह दलसिंहसराय का नाम देश लेवर पर रौशन कर अब दनादन गोल लगाएगी।
आपको बताते चले कि दलसिंहसराय के लोकनाथपुर वार्ड संख्या 14 निवासी बसंत चौधरी की पुत्री संभवी कुमारी का चयन कि चयन बिहार राज्य अंडर -17 बालिका फुटबॉल की टीम में हुआ है.

इसकी जानकारी टाउन क्लब दलसिंहसराय फुटबॉल टीम के कोच ने देते हुए बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गुवाहाटी में आगामी 17 जून से आयोजित राष्ट्रीय यू 17 बालिका फुटबॉल चेम्पियनशिप होने जा रहा है.
इसे लेकर बिहार के सिवान जिले के मैखा के रानी लक्षमीवाई स्पोर्ट्स एकेडमी में बिहार के विभिन्न जिलों के 38 खिलाड़ियों ने 16 दिनों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. जिसमे 20 चुनिदा खिलाड़ियों का चयन बिहार फुटबॉल संघ के प्रशिक्षक असगर हुसैन ,दानापुर के फुटबॉल टीम के कोच सफीक अंसारी एंव सुंदर देव राउत ने संयुक्त रूप से किया.
राज्य अंडर -17 बालिका फुटबॉल की 20 सदस्यों में से दलसिंहसराय की एक मात्र सदस्य संभवी का चयन होने से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर क्लब के मुकेश कुमार, सचिव चन्दन प्रसाद,सन्तोष कुमार सिन्हा खिलाड़ी खुशबू कुमारी,शालनी कुमारी, काजल कुमारी, यासमीन सहित कई लोगो ने बधाई देते हुए जीत कर आने की शुभकामनाएं किया है.बताते चले कि दलसिंहसराय के शान कहे जाने वाले सीएच स्कूल में दर्जनों खिलाड़ी खेलते आपको दिख जायेगे।जो बिहार लेवर से लेकर राष्ट लेवर तक के खेलों में हिस्सा लेकर शहर का मान बढ़ाया है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!