दलसिंहसराय:ग्रामीणों की शिकायक पर एसएच 88 सड़क निर्माण कार्य को विधायक आलोक मेहता ने रूकवाया कार्य ।
Dss:-दलसिंहसराय,प्रखंड के पांड़ गांव के पास हो रही एसएच 88 सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों की शिकायक के बाद विधायक आलोक कुमार मेहता ने रुकवा दिया.पांड़ गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया था कि एसएच 88 सड़क निर्माण के दौरान वर्षो पुरानी नहर पर सड़क निर्माण को लेकर बंद कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.इस नहर से बसढ़िया चौर से इस नहर के पानी बलान नदी में गिरती है.नहर बंद या छोटा हो गया तो बसढ़िया चौर का पानी खेतों के साथ घरों में भी घुस जाएगा.जिसके कारण 5 हजार एकड़ कृषि पूरी तरह प्रभावित हो जाएगी.
शिकायत के बाद विधायक आलोक कुमार मेहता ने स्थानीय एसडीओ प्रियंका कुमार के साथ साथ सड़क निर्माण कर रही कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात कर निर्माण कार्य को रोक कर नहर निर्माण को लेकर बनाए गए प्रोजेक्ट देने की बात कही. विधायक ने खुद निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए काम को रूकवाया.इस दौरान पहुंचे प्रोजेक्ट मैनेजर से विधायक ने निर्माण की कार्य योजना की कॉपी उपलब्ध कराते हुए स्थानीय लोगो को नहर से पूरी तरह जल निकासी की व्यवस्था के लिए संतुष्ट कर देने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही.
इस संबध में प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि नहर को किसी तरह बंद नहीं की जा रही है.नहर के किनारे सिर्फ सड़क निर्माण को लेकर प्रोटेक्शन वाल का निर्माण कराया जा रहा है.जिससे जल निकासी की कोई समस्या नही होगी.मौके पर मीडिया प्रभारी राज दीपक,अशोक कुमार,महेंद्र राय, दिनेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.