Tuesday, November 26, 2024
Indian RailwaysPatnaVaishali

ट्रेनें फुल, समर स्पेशल भी नहीं चल रहीं:लग्न व गर्मी छुट्टियों के साथ एडमिशन का दाैर,15 दिन तक लंबी वेटिंग ।

पटना। Patna.गर्मी की छुट्टियों और लग्न के साथ ही इन दिनों राज्य के बाहर के संस्थानों में एडमिशन का दौर चल रहा है। नतीजा, पटना से बाहर जाने वाली लंबी दूरी की किसी ट्रेन में इस महीने कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। इस वजह से यात्री परेशान हैं। सांसद, मंत्री समेत तमाम तरह के कोटे से भी टिकट का जुगाड़ फेल हो जा रहा है। कोरोना के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं।

पटना से नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता आदि किसी शहराें में जाने वाली किसी ट्रेन में इस महीने के अंत तक कोई कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। सिर्फ रांची की ट्रेनों में 19 जून से टिकट उपलब्ध हैं। इसके बावजूद इसबार समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा रहा है। जबकि बिहार दैनिक यात्री संघ समर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग लगातार कर रहा है।
रेलवे ने कहा-लगाए जा रहे अतिरिक्त काेच :

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार इन दिनों कोटा लगने का काफी बुरा हाल है। कोई रास्ता नहीं रहने के कारण लोग कोटा के लिए अलग-अलग जगहों से रिक्वेस्ट भिजवा रहे हैं। लेकिन, हर ट्रेन में जितना कोटा होता है उससे बहुत ज्यादा रिक्वेस्ट आने के कारण लोगों को कोटा मिलने में दिक्कत हो रही है। वाणिज्य विभाग भी लाचार है। वैसे यात्रियों की सहूलियत के लिए जिस-जिस ट्रेन में गुंजाइश है, अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।

परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी चलाए जा रहे हैं। समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की प्रक्रिया भी जारी है। उम्मीद कर सकते हैं कि दो-तीन दिनों में जिन जगहों के लिए ज्यादा लंबी वेटिंग है वहां के लिए कुछ समर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। माैजूदा परिस्थिति के अनुरूप यात्रियाें की सहुलियत के लिए जाे कुछ संभव हाे रहा है किया जा रहा है।

इमरजेंसी काेटा के लिए सबसे अधिक डिमांड संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में

ट्रेनाें में बढ़ी भीड़ की वजह से इन दिनों राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा अनुशंसा आ रही है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय सूत्राें के अनुसार इस ट्रेन में हर दिन ढाई सौ से तीन सौ तक अलग-अलग जगहों से कोटा के लिए रिक्वेस्ट आते हैं। इसके बाद राजेंद्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में भी हर दिन दो सौ से अधिक रिक्वेस्ट आते हैं।

वहीं संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, दानापुर-कोलकाता, पटना-पुणे एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के लिए बड़े पैमाने पर कोटा के लिए रिक्वेस्ट आते हैं। यह स्थिति पिछले 15-20 दिनों से है। ऐसे में किसे कोटा मिलेगा, यह कहना मुश्किल है।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!