Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysNew To India

क्या आप जानते हैं कैसे एक इंसान कर सकता है पूरी train बुक?भरना पड़ता है इतना किराया ।

Do you know how a person can book the entire train? Have to pay this much fare.
भारत में भारतीय रेल किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इंडियन रेलवे की पहुंच देश के लगभग हर कोने में है. जिन जगहों पर पक्की सड़क नहीं है, वहां भी भारतीय रेल ने अपनी पटरी बिछा दी है. चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी सुविधा के अनुसार सभी टिकट बुक करवाते हैं. इसमें जनरल बोगी से लेकर एसी कोच तक की सुविधा दी जाती है. आपने ट्रेवल करने के लिए ऑनलाइन या काउंटर से कई बार टिकट्स की बुकिंग की होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं भारतीय रेलवे अपने देश के लोगों को पूरी की पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा भी देती है.

जी हां, सही पढ़ा आपने. अगर कोई चाहे तो अपने लिए पूरी ट्रेन बुक कर सकता है. यानी ट्रेन में सिर्फ वो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ ट्रेवल कर सकता है. हालांकि, इसके लिए बुकिंग प्रक्रिया काफी अलग है. इसे आप नॉर्मल खिड़की से जाकर या ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते. इसके लिए रेलवे ने एक ख़ास व्यवस्था की है, जिसके जरिये आप पूरी ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. आज हम आपको उसी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
जैसा की हमने पहले बताया कि पूरी ट्रेन की बुकिंग काउंटर या ऑनलाइन नहीं की जा सकती इसके लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होगा. वहां स्टेशन मास्टर से बातचीत के बाद आपको पचास हजार रूपये जमा करने होंगे. पूरी ट्रेन की बुकिंग के लिए आपको कम से कम 18 बोगी बुक करना जरुरी है. इसके बाद आपको ट्रेन की बुकिंग के लिए नौ लाख रूपये रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी के तौर पर देना होगा. अगर आपकी यात्रा सात से अधिक दिन की है, तो आपको हर बोगी के लिए एक्स्ट्रा 10 हजार देने होंगे. इसके अलावा आपको रेलवे सर्विस चार्ज, सुरक्षा कर्ज आदि भी भरना होगा.

पहले जमा होगी एप्लिकेशन
ट्रेन की बुकिंग के लिए सबसे पैसे जमा करने पड़ेंगे. इसके बाद भी आपकी बुकिंग कंफर्म नहीं होगी. इसे कंफर्म करने के लिए आपको चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजन को एक एप्लिकेशन देना होगा. ये आवेदन आपको बुकिंग डेट से एक महीना पहले ही देना होगा. इसके बाद यात्रा से 72 घंटे पहले आपको फाइनल प्रोग्राम की कॉपी मुख्य यात्रा परिवहन प्रबंधक कार्यालय से लेनी होगी. इसके बाद यात्रा कर रहे सारे पैसेंजर्स की डिटेल देनी होगी. ताकि रेलवे 48 घंटे पहले सबके टिकट बना पाए. लीजिये इतनी प्रक्रिया के बाद आपके लिए बुक है पूरी की पूरी ट्रेन.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!