अब यात्रियों को 15 रुपये और 20 रुपये में मिलेगा पूड़ी- सब्जी,दाल-चावल और अचार, जानिए रेलवे का मेन्यू।
इंडियन रेलवे पैसेंजरों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए रांची रेल मंडल तहत भिन्न भिन्न स्टेशनों पर आमलोगो के भोजन की व्यवस्था का प्रबंध करवाया जाएगा। उससे ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर को सस्ती दाम पर भोजन मिल सकेगा। जनता मील के दो मेन्यू होंगे। उसके हेतु पैसेंजर को मात्र 15 रुपये देने होंगे। एक मेन्यू में 7 पूड़ी, 150 ग्राम आलू की सब्जी एवं अचार होगा। हालाकि दूसरे मेन्यू में 200 ग्राम भात, 200 ग्राम दाल एवं अचार होगा। मोबाइल यूनिट की व्यवस्था के हेतु पैसेंजर को 5 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे, जो पैसेंजर की मांग पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मतलब पैसेंजर को 20 रुपये फीस देने होंगे। पहले भी जनता मील की व्यवस्था दुकानों पर होती थी, परंतु कई दुकानदार यह सेवा नहीं दे रहे थे। अब से रेलवे ने इस नई प्रबंध का सख्ती से पालन करने के हेतु निर्देश दिया है।
स्टेशन पर चौथे स्टाल की शुरुआत
रांची रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना’ तहत चौथे स्टाल की शुरुआत करवाई गई। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल तहत रांची स्टेशन पर स्थानीय उत्पादित वस्तु की बिक्री के हेतु बी के व्यवसाय द्वारा खाद्य पदार्थ, स्थानीय खिलौने, चमड़ा उत्पाद, स्थानीय रत्न एवंआभरण की नुमाइश सह बिक्री केंद्र का शुरुआत हुआ। एक स्टेशन-एक उत्पादित वस्तु योजना तहत रांची रेलवे स्टेशन पर यह चौथा टेंपरोरी स्टाल है। उससे पहले झारखंड सिल्क टेक्सटाइल और हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, एग्रीकल्चरल कंसल्टेंसी और ग्रामीण विकसित संस्था तथा लूमंग क्राफ्ट ने 15 दिन टेंप्रोरी स्टाल का परिचालन करवाया गया था ।
दो विमान किए गए री-शेड्यूल
रांची हवाई अड्डे पर गो फर्स्ट के दो विमान री-शेड्यूल करवाए गए। एक विमान बेंगलुरु से एवं दूसरा विमान दिल्ली के हेतु उड़ान भरती है। दोनों फ्लाइट रांची हवाई अड्डे पर मंगलवार को देरी से पहुंचे, उसके वजह से दोनों फ्लाइट को री-शेड्यूल करवाया गए। मंगलवार दिन तकरीबन 3:30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरा।”