Friday, January 10, 2025
Ajab Gajab NewsNew To India

अनोखे चोरों की गजब चोरी,चलती गाड़ी से उड़ाया माल,लोग बोले -‘ये चोरी नहीं डकैती ।

(Thieves Viral Video)  (Funny Video of Thieves)Thieves Stealing Goods from Moving Vehicle : चोरी करके बिना मेहनत माल उड़ा जाने वालों को मानो किसी का डर ही नहीं होता. वे दुकान-घर, चौक-चौराहे कहीं से भी सामान लेकर फरार हो जाते हैं और कई बार तो सीसीटीवी को भी चकमा देने के लिए उनके पास ट्रिक होती है. खैर इस दो ऐसे चोरों का वीडियो वायरल हो रहा है, जो इतने बेखौफ हैं कि दिन-दहाड़े, भरी सड़क पर मज़े से चोरी कर रहे हैं और लोग उन्हें देख रहे हैं. चोरी (Thieves Viral Video) का ये गजब तरीका देख किसी को भी हंसी (Funny Video of Thieves) आ जाए.

पुलिस का इतना खौफ तो चोरों में होता ही है कि वे बीच सड़क पर चोरी नहीं करें, लेकिन ये चोर तो मानो किसी से डरते ही नहीं. लोगों के बीच ही वे चलती हुई गाड़ी से सामान उतार ले रहे हैं. आगे गाड़ी वाला बेचारा माल लादकर जा रहा है, उसे पता ही नहीं कि पीछे बड़े आराम से दो लोग ट्रक को हल्का कर रहे हैं.

लॉरी से की आराम से चोरी
वायरल हो रहे वीडियो में चलती हुई लॉरी पर पीछे की ओर सामान लदा हुआ है. वहीं एक शख्स पीछे से ही सामान उतार-उतारकर गाड़ी के ठीक पीछे चल रहे बाइक वाले को पकड़ाता जा रहा है. ये सब इतनी तसल्ली से हो रहा है कि आप देखकर पहले समझ ही नहीं पाएंगे कि मामला चोरी का है. हालांकि ध्यान से देखने पर पता चल जाता है कि ये दोनों चोर हैं, जो इतने बेखौफ हैं कि चलती गाड़ी से ही चोरी कर ले रहे हैं. ये दिलचस्प चोरी का वीडियो आप भी ज़रूर देखिए.

20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस अनोखे वीडियो को इंस्टाग्राम पर swami_7773 नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो 20 लाख 40 हज़ार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब तक इसे 73 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है – इसे चोरी नहीं डकैती कहा जाता है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि वीडियो बनाने वाले शख्स को इन्हें पकड़वाना चाहिए था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!