Friday, January 24, 2025
Patna

चिलचिलाती धूप में उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, 22 मई तक बारिश के आसार

पटना।न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक होने के कारण बुधवार को लोगों ने उमस भी गर्मी का एहसास किया। चिलचिलाती धूप के कारण लोग दिन भर परेशान रहे। सुबह दस बजे से ही धूप ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। खासा परेशान स्कूल की छात्र व छात्राएं हुई। जिन्हें चिलचिलाती धूप में 11.30 बजे के बाद छुट्टी में घर लौटना पड़ा। स्कूल से घर जा रहे बच्चे धूप से बचने के लिए छाता तो कोई अपने रुमाल को सिर में रख रखा था। उधर, राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो समान्य से -1.8 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 25 रिकार्ड किया गया जो समान्य से 1.4 डिग्री अधिक है।

समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार में बारिश के आसार

राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि आज से 22 मई तक समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान25-27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इस अवधि में 15 -20 किलोमीटर की स्पीड से पूरवा हवा चलने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!