Thursday, November 28, 2024
Patna

बिहार के कई जिलों में गर्मी से राहत की उम्मीद, पांच जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

भीषण गर्मी से परेशान बिहार के कई जिलों में राहत मिलने की उम्मीद है। अगले कुछ घंटों में पांच जिलों में बारिश की संभावना है। सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।बिहार के कई जिलों में गर्मी से राहत की उम्मीद, पांच जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावनाभीषण गर्मी से परेशान बिहार के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार सीतामढ़ी, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल में दो से तीन घंटे के अंदर बादलों की गरज चमक हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 40 से 50 किलोमीटर की हवा चलने के साथ वज्रपात की भी आशंका है। कुछ जिलों में तेज तो कुछ में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम में हो रहे बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है वहीं वज्रपात से नुकसान की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट भी किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!