Friday, January 24, 2025
Patna

दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, जयनगर से समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी वंदे भारत एक्स।

रेलवे मंत्रालय से पत्र प्राप्त होते ही रेलवे मंडल प्रशासन ने शुरू की तैयारी

बिहार से दिल्ली सफर करनेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) से के तीन स्थानों से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। जिसमें से एक ट्रेन रेलवे मंडल के जयनगर स्टेशन से समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर होते हुए चलेगी। रेलवे मंत्रालय से मंडल को पत्र आते ही इसकी प्रशासनिक तैयारी शुरु कर दी गई है। हालांकि ट्रेन परिचालन से पूर्व वाशिंग फीट से लेकर रेलवे ट्रेक की मजबूती पर कार्य होगा। ट्रेन का परिचालन अगले वर्ष से संभव है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि टेन परिचालन को लेकर पत्र आया है। उससे पूर्व मंडल को कई तरह की तैयारी करनी है । जिसको लेकर अधिकारी को निर्देश दिया गया है।

भारत की सेमी हाई स्पीड है वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे सूत्रो ने बताया कि अभी इन इलाकों से दिल्ली जाने में करीब 18 से 20 घंटे का समय लगता है। ट्रेन 18 के नाम से जानी जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। इसके शुरू होने से मात्र 14 से 16 घंटे में दिल्ली का सफर तय हो सकेगा। जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। अधिकतर ट्रेनों में मेमू रैक का इस्तेमाल किया जायेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!