Thursday, January 23, 2025
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर से लीची बाहर भेजने की कवायद, ट्रेनों में 19 मई तक पार्सल वैन लगाने की मांग

मुजफ्फरपुर। लीची उत्पाद व्यवसायी संघ ने रेलवे को चेतावनी दी है। कहा है कि पवन एक्सप्रेस में 19 मई तक 25 टन का पार्सल वैन लगाया जाए। पार्सल वैन नहीं लगाने पर 20 मई से जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस को रोका जाएगा। बिहार लीची व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद स‍िंह का कहना है कि पिछले साल पवन एक्सप्रेस में ही उच्च क्षमता की पार्सल वैन लगी थी। इस साल क्या बात हो गई कि पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन नहीं लगाई जा रही है। बांद्रा समेत जिस किसी ट्रेन में उच्च क्षमता की पार्सल वैन लगाने की बात हो रही, उस ट्रेन के समय को देखते हुए एक दिन पहले लीची भेजनी होगी।एक दिन बाद की लीची खराब हो जाएगी। सुबह तोड़कर शाम को पवन एक्सप्रेस से लीची भेज दी जाती है। इसमें व्यापारी और किसान दोनों को फायदा होता है। लीची का बाजार 20 से 25 दिनों का है। इसमें रेलवे की भी कमाई होती है। पिछले साल 500 टन लीची भेजा गई थी। इस बार एक हजार टन लीची भेजने का लक्ष्य है, लेकिन रेल अधिकारियों की अदूरदर्शिता से किसान परेशान हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक ओर किसानों को लाभ पहुंचाने की बात करती है दूसरी ओर रेलवे द्वारा किसानों के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम तथा रेल मंत्रालय के अधिकारी से डीडीसी बात करेंगे। इस पर भी अगर उच्च क्षमता की पार्सल वैन नहीं मिली तो किसानों का आंदोलन शुरू होगा।

पवन एक्सप्रेस में पार्सल वैन लगाने के लिए इलाहाबाद डिवीजन से चल रही बात

पवन एक्सप्रेस में लीची की ढुलाई को पार्सल वैन लगाने के लिए इलाहाबाद डिवीजन से पूर्व मध्य रेल के उ’चाधिकारियों की वार्ता चल रही है। कुछ ही दिनों में इस समस्या का समाधान का समाधान हो जाएगा। रेल अधिकारियों व किसानों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग से वार्ता के दौरान यह बात सामने आई। बताया कि लोकमान्य तिलक जाने के दौरान इलाहाबाद में पवन एक्सप्रेस का इंजन घूमता है। टाइङ्क्षमग को लेकर अधिकारी तैयार नहीं हो रहे, लेकिन रेल उ’चाधिकारियों की लगातार हो रही वार्ता से जल्द सहमति मिल जाने की उम्मीद है। इसके बाद पवन एक्सप्रेस में उ’च क्षमता का पार्सल वैन लगा दिया जाएगा। रेल अधिकारियों ने दो अन्य ट्रेनों के बारे में किसानों को जानकारी दी। बताया कि 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रात 12 बजे आती है वहीं दूसरी 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रात को 10:45 में आती है और 11:15 बजे खुलती है। इन दोनों ट्रेनों से भी किसान मुंबई के लिए लीची भेजेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!