Thursday, January 23, 2025
Patna

Train Cancelled List: झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, कई के बदले रूट, ये है लिस्ट ।

Indian Railways News Jharkhand रांची: अगर आप भी अक्सर किसी न किसी काम से ट्रेन से सफर करते हैं तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है. दरअसल भारतीय रेलवे ने रोजाना चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिये हैं तो वहीं कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल कर दिया है. इनमें झारखंड से भी चलने वाली कई ट्रेनें भी शामिल है.

East Central Railway ने अपने ट्वीटर वॉल से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में स्थायी बदलाव किया गया है.

झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल
रेलवे ने झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को कई रद्द कर दिया है, जिनकी सूची तारीख के साथ साझा की है, तो आईये जानते हैं कौन सी ट्रेन कब से कब तक नहीं चलेगी

आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन- 24 मई से 31 मई

चक्रधरपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्‍सप्रेस- 27 मई से 31 मई

नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चक्रधरपुर एक्‍सप्रेस- 27 मई से 31 मई

नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-खड़गपुर जंक्‍शन- 28 मई से 1 जून

हावड़ा-रांची एक्‍सप्रेस- 30 मई

रांची-हावड़ाएक्‍सप्रेस- 30 मई

इन ट्रेनों का रूट बदल गया है
13 मई से 31 मई तक धनबाद से खुलने वाली ट्रेन (13301) धनबाद-टाटा एक्सप्रेस अब बदले हुए रूट वाया रूकनी-अनारा के रास्ते होकर चलेगी, वहीं इसी तारीख को टाटा से खुलने वाली टाटा धनबाद एक्सप्रेस (13302) उसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!