दलसिंहसराय में स्वर्ण कारोबारी का मिला शव:लाखों रुपए की ज्वेलरी गायब,उजियारपुर पुलिस को देख आक्रोशित ग्रामीणों ने किया वाहन क्षतिग्रस्त ।
समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर ब्रह्नडा गांव में रविवार को बंद घर से स्वर्ण कारोबारी का शव पंखे के सहारे लटकता मिला। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 11 निवासी मनोज साह के पुत्र राजू सोनी (35 वर्ष) के रूप में की गई है।
शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गया। ग्रामीणों की ईंट-पत्थर से पुलिस के एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) वाहन का शीशा टूट गया। पथराव व आक्रोश को देख पुलिस वाहन छोड़कर वापस लौट गई।
इसके बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर उमाशंकर राय, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष प्रसुनज्जय कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन अपने पड़ोसी पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे। मृतक के भाई सुधीर कुमार का कहना था कि कुछ दिन पूर्व ही राजू ने जमीन खरीदकर मकान बनवाया है जो अभी भी अर्धनिर्मित है। वह बेगूसराय के मंसूरचक में सोने-चांदी की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी भी यहां नही है, अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी।
वह रोजाना घर से ही आया-जाया करता था। शनिवार की रात को जब हम खाना लेकर गए तो उसने खाने से मना कर दिया। अगले दिन जब वह घर नही आया तो उसके मोबाइल पर कई बार फोन करने के बाद भी उत्तर नही मिला। शंका होने पर जब हम नए घर पर पहुंचे तो देखा कि बाहर से ताला बंद है। किसी तरह पीछे के रास्ते से अंदर गए तो उसका शव पंखा के सहारे लटका हुआ था। वहीं खोजबीन में लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी से भरा बैग गायब था। इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस हर एंगल को लेकर छानबीन में जुटी है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।