Thursday, January 23, 2025
Samastipur

बिजली शर्ट सर्किट से दलसिंहसराय थाना के मेन स्विच बोर्ड में लगा आग,मची अफरातफरी।

दलसिंहसराय थाना भवन में शनिवार की सुबह बिजली शॉट सर्किट की वजह से मेन स्विच बोर्ड में आग लग गई. जिससे थाना में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा. हालाकि पुलिस कर्मियों ने पास रखे बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया.नही तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.क्योंकि जँहा पर आग लगी उसी के बगल में रिकॉर्ड रूम था.वही पिछले 12 घण्टे से थानापरिसर में बिजली बाधित है.

थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया की थाना भवन के मेन स्वीच बोर्ड में किसी कारणवश शर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.जिसे बुझा दी गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!