Thursday, December 5, 2024
Samastipur

Samastipur News:अपराधियों ने खिड़की से फेंका बम, बाल-बाल बचे गृहस्वामी ।

Samastipur News समस्तीपुर । शिवाजीनगर ओपी के धिवाही गांव के वार्ड 10 में शुक्रवार की देर रात विमल मंडल के घर में किसी ने खिड़की से दो देसी बम फेंक दिया। यह बम बिछावन के ऊपर लगी मच्छरदानी पर गिरा। संयोग अच्छा रहा कि घर में सोए लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में आ गए। तुरंत शिवाजीनगर ओपी को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच की। जांच के बाद प्रथम दृष्टया आ‌र्म्स लाइसेंस के लिए खुद ही इस तरह की वारदात कराने की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार धिवाही गांव निवासी विमल मंडल आरडब्लूडी के संवेदक हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब दो बजे खिड़की से दो देसी बम उनके घर के अंदर फेंका गया, लेकिन यह बम मच्छरदानी पर गिरा। बम फटने के बाद भी परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। गृहस्वामी ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत उन्होंने शिवाजीनगर ओपी को दी, लेकिन वहां से कोई पुलिस पदाधिकारी जांच करने के लिए नहीं पहुंचे। सुबह में पंचायत के मुखिया को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मुखिया ने थाने को इसकी सूचना दी। इधर, ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल पर जांच की गई। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया जो सामने आया है, वह चौंकाने वाला है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आ‌र्म्स लाइसेंस लेने के लिए इस तरह की वारदात की गई है। वैसे पुलिस इस मामले की तह तक जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!