Thursday, December 5, 2024
Samastipur

Samastipur में अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क जाम:सूचना पर पहुंचे CO, ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन ।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के महादेव चौक वार्ड नंबर 12 चकथात पूरब पंचायत के गोविंदपुर गांव में लोगों ने अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही रोसरा थाना पुलिस व अंचल अधिकारी अंपाली यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

 

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन को गांव के ही महेंद्र शाह, दशरथ साह, रामरथ शाह के द्वारा अतिक्रमण भूमि को कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर अंचल अधिकारी अंपाली यादव ने अतिक्रमण खाली कराने का आश्वासन देते हुए सड़क जाम समाप्त कराया जिसके बाद यातायात बहाल हुई। इस मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमित कर लिया गया था जिसको लेकर गांव के अन्य लोगों ने इसकी सूचना भी दी थी।

कई बार अतिक्रमण खाली कराने को लेकर कहा गया था परंतु दूसरे पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे इसके बाद रविवार को लोगों ने अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सड़क जाम कर दिया हालांकि अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराने की आश्वासन देते हुए सड़क जाम समाप्त कराया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!