Wednesday, November 27, 2024
New To India

पहली बार रेलवे करा रहा रॉयल नेपाल यात्रा

रेलवे पहली बार नेपाल की यात्रा कराएगा। 28 मई से शुरु होने वाली सात रात व आठ दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 23680 रुपए यात्रा शुल्क लगेगा। आईआरसीटीसी पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने पहली बार पर्यटकों कि विशेष मांग और गर्मियों में नेपाल के प्रमुख स्थलों की यात्रा कि योजना बनायी है। यह यात्रा 28 मई को गया से शुरू होगी और जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रियों के सभी सुविधाओं और सुझाव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह यात्रा में नेपाल के धार्मिक स्थलों के आलावा नेपाल के प्राकृतिक स्थलों का चयन किया गया है। यात्रा के दौरान नेपाल के पोखरा (सारंगकोट व्यू पॉइंट विद्यावासिनी मंदिर, डेवी फॉल्स, गुप्तेश्वर महादेव गुफा ), मनोकामना माता मंदिर, काठमांडू (पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वेयर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ, चित्तवन (चित्तवन राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी के प्रमुख भ्रमण स्थलों की यात्रा करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टूर का पैकेज कोड ईपीओ003 है।

एसी बस से होगी यात्रा:

संयुक्त महाप्रबंधक ने बताया कि इस यात्रा में पर्यटकों के लिए एसी क्लास के आरामदायक बस से यात्रा, भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए आरामदायक एसी होटल की व्यवस्था, अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले टूर एस्कॉर्ट कि व्यवस्था की गयी है। साथ ही पर्यटक आईआरसीटीसीके बेवसाईट या अधिकृत एजेंट से टिकट बनवा सकते हैं। इसके अलावे आईआरसीटीसी के 9771440056, 9771440052 एवं 9771440013 से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!