Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysPatna

इस रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान से केवल अप्रैल माह में यात्रियों से 4.5 करोड़ की वसूली का बनाया नया कीर्तिमान।

सोनपुर ।
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में मंडल रेल प्रबंधक श्री नीलमणि व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन के मार्गदर्शन में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है |

परिणाम स्वरूप सोनपुर मंडल द्वारा केवल अप्रैल के महीने में टिकट चेकिंग से प्राप्त राजस्व का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। मंडल के सभी रेलखण्डों पर चलने वाले मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों तथा प्लेटफार्मों पर सघन एवं औचक टिकट चेकिंग कर बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाये गये यात्रियों से निर्धारित राशि ली गई। इस विशेष जाँच अभियान के दौरान पूरे माह में कुल 78000 यात्रियों को बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाए गए, जिनसे लगभग 4 करोड़ 50 लाख रूपये का रिकॉर्ड राजस्व के रूप में प्राप्त हुए। जो कि अब तक का किसी भी वर्ष के अप्रैल माह का सर्वाधिक राजस्व है।

इस चेकिंग अभियान में मंडल के टिकट जांच दस्ता , रेल एवं स्लीपर यूनिट के टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ स्टाफ शामिल थे।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाये जाते है, जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें।

इस संबंध में आगे उन्होंने कहा की इस उपलब्धि से सोनपुर मंडल का चेकिंग स्टाफ अत्याधिक उत्साहित है और आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग की जाएगी l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!