Monday, April 21, 2025
Samastipur

दलसिंह सराय : भाजपा जिला अध्यक्ष फोटो वायरल मामले में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज

समस्तीपुर । दलसिंहसराय में शराब पीने की तस्वीर वायरल करने के आरोप में भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक प्राथमिकी दलसिंहसराय थाने में दर्ज कराई है। इसमें दलसिंहसराय राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है। श्री कुशवाहा ने फोटो वायरल करने को शर्मनाक बताते हुए बदनाम करने की साजिश करार दिया है। इसमें राजद के अध्यक्ष सह केवटा निवासी मो. जलाल के पुत्र मो जाबिर हुसैन, केवटा निवासी लक्ष्मेश्वर चौधरी के पुत्र उज्ज्वल चौधरी, ढेपुरा गांव असर्फी राय के पुत्र महेंद्र कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला पचरुखी निवासी कौशीकेस, मुसापुर निवासी सुमन ठाकुर , मोहनपुर समस्तीपुर निवासी स्व. अनिल सिंह के पुत्र सुशांत कुमार, राम मोहन राय और अभिनव अंशु को आरोपित किया गया है। कहा गया है कि साजिश के तहत मेरी राजनीतिक छवि खराब करने के उद्देश्य से फोटो वायरल की गई है। श्री कुशवाहा ने कहा है कि फोटोशॉप से तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। उस फोटो को मेरा फोटो बताया गया है। पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

Kunal Gupta
error: Content is protected !!