Saturday, February 1, 2025
New To India

OMG :400 मकड़ियों के साथ घर में रहती है लड़की! जहरीली नस्लों को पालतू जानवरों की तरह रखने का है शौक ।

नई दिल्ली।
कई लोगों को मकड़ियों से इतना डर लगता है कि वो अगर किसी कमरे में आ जाएं तो वो उस कमरे में नहीं घुसते हैं. अगर गलती से भी मकड़ी बाथरूम में आ गई और वो वहां मौजूद रहे तो भागने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचता है. मगर इंग्लैंड (England woman live with 400 spiders) की रहने वाली एक महिला को मकड़ियों से इतना प्यार है कि वो अपने घर में परिवार की तरह 400 मकड़ियां, बिच्छू, कुत्ता आदि जैसे जीव पालती है.

विल्टशायर (Wiltshire, England) की रहने वाली 28 साल की बेथनी स्टेपल्स (Bethany Staples) को मकड़ियों से बहुत डर लगता था. मगर उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि उन्होंने अपने इस डर को भगाने के बारे में सोचा और मकड़ियां पालना (Woman breed 400 spiders in home to overcome fear) शुरू कर दिया. तब से अब तक वो इतनी मकड़ियां पाल चुकी हैं और सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये सारी मकड़ियां बेहद जहरीली हैं.
400 मकड़ियों के साथ रहती है महिला
जब से बेथनी ने मकड़ियों को पालना शुरू किया, तब से उनके दोस्त उनके घर आने से डरने लगे हैं. बेथनी के पास 150 वयस्क मकड़ियां हैं वहीं 250 मकड़ियों के बच्चे हैं. इनमें बेहद जहरीली मकड़ियां जैसे थाइलैंड ब्लैक्स और रोज हेयर टैरेनटुला भी शामिल है. इसके अलावा उनके पास बिच्छु, रॉटवीलर कुत्ता, बीटल कीड़े, मिलीपीड आदि जैसे जीव भी हैं. इन छोटे जीवों को वो डिब्बे में बंद कर एक बड़े से कमरे में रखती है. महिला उन्हें कीड़े, कॉकरोच आदि जैसे जीव खिलाती हैं और इस पूरी प्रक्रिया में कुछ घंटे का वक्त लग जाता है. उसने बताया कि ये सारे जीव लो मेंटेनेंस वाले हैं और इनको रखने में खर्च काफी कम होता है.

मकड़ी पालने का खयाल कैसे आया?
अब सवाल ये उठता है कि आखिर महिला को मकड़ियां रखने का ख्याल आया कैसे. दरअसल, साल 2020 तक वो मकड़ियों से बहुत डरती थीं. पहली मकड़ी लाने से पहले उनके बाथरूम में एक मकड़ी आ गई और उससे वो इतना डर गईं कि उन्हें एक दोस्त को उसे भगाने के लिए बुलाना पड़ा. मगर इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका ये डर शर्मिंदगी का भी कारण है. तब वो अपना पहला टैरेंटुला लेकर आईं और पिछले साल से मकड़ियों की ब्रीडिंग शुरू कर दी. अब उन्हें ये मकड़ियां पोकेमॉन कार्टून वाले काल्पनिक जीवों की तरह लगती हैं जिन्हें वो पकड़ना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि जो सबसे जहरीली मकड़ी उनके पास है, उसका जहर इतना भी तेज नहीं है कि वो इंसान की जान ले ले.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!