Monday, January 27, 2025
Samastipur

दुःखद:दलसिंहसराय में एक साथ दो दोस्त की उठी अर्थी, बरात जाते वक्‍त सड़क दुर्घटना में मौत ।

दलसिंहसराय (समस्तीपुर)चचेरे भाई की शादी में बारात जा रहे दो युवकों की मौत मुसरीघरारी के समीप सड़क दुर्घटना में एनएच 28 पर मौत हो गई। मृतक की पाचन केवटा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद राम के पुत्र विकास कुमार (20) और गोपाल राम के पुत्र चिंरजीवी कुमार (20) के रूप में हुई है। घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौप दिया। सोमवार की सुबह गांव में दोनों युवक के शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। हर तरफ रूदन कुंद्रा की चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम विकास अपने चचेरे भाई शंकर राम के पुत्र टुनटुन राम की शादी को लेकर हरपुर एलौथ गांव अपने दोस्त चिरंजिवी कुमार के साथ मोटरसाइकिल से बरात जा रहा था। इसी दौरान एनएच 28 के मुसरी घरारी के पास एक अज्ञान वाहन ने दोनों को कुचल कर फरार हो गया।

शव देख हर कोई हुआ भावुक

घटना के बाद मौके पर ही विकास की मौत हो गई जबकि उसके दोस्त की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई। सोमावर की सुबह गांव में शव आने के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया। दोनों दोस्त की शव एक साथ निकली तो वहा मौजूद हर एक आंखों से आंसु निकल रही थी। घटना की सूचना पर केवटा पंचायत की मुखिया कंचन कुमार, सरपंच दीपमाला कुमारी, जिला परिषद सदस्य कुमारी हेमलता आदि मौके पर पहुंचकर परिवार वालो को सांत्वना दी।

चचेरे भाई की शादी में बरात जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में विकास की मौत ने बहन की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी तो विकास के घर में कोहराम मच गया।विकास की बहन की चीत्कार ने पूरे गांव में रूला दिया।बताया जाता है कि मृतक विकास की बहन सुष्मिता की शादी 12 मई को होनी थी। सोमवार को सुष्मिता का फल दान होनी थी। लेकिन सुष्मिता के फल दान के दिन भाई की अर्थी उठी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!