समस्तीपुर में 65 कार्टन विदेशी शराब जब्त:टीम ने की कार्रवाई, बाइक के साथ तस्कर को भी पकड़ा ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर दूधपुरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब छापेमारी कर बरामद किया है। साथ ही एक कारोबारी को भी पकड़ा लिया। जबकि एक कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम को देखते हैं मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दूधपुरा गांव में शराब की एक बड़ी खेप उतरी जा रही है। टीम ने छापेमारी करते हुए एक टीम 65 कार्टून विदेशी शराब को एक झोपड़ी से बरामद किया। साथ ही एक कारोबारी भी दबोच लिया है।
कारोबारी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तिवारी के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक बाइक को भी जब्त किया है। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।