दलसिंहसराय:एनडीआरएफ की टीम ने बालान नदी किनारे किया मॉक ड्रिल।
दलसिंहसराय।
प्रखंड क्षेत्र के केवटा पंचायत में गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने पंचाय सरकार भवन के पास से गुजरने वाली बलान नदी के किनारे आपदा से बचाव हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सह ड्रेसअप कर मॉक ड्रिल किया.इस दौरान टीम ने मॉक अभ्यास कर लोगों को प्राकृतिक आपदा के समय बचाव और राहत कार्य की जानकारी दी.एनडीआरएफ टीम ने रिहर्सल के तौर पर नदी में बचाव अभियान चलाकर पानी में डूबते लोगों की जान कैसे बचाया जाता है उसकी जानकारी दी.मौके पर केवटा के राजस्व कर्मचारी उमाशंकर राय,नीरज ठाकुर एंव पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी मौजूद थे.