Wednesday, March 12, 2025
Samastipur

सरकारी विद्यालय में बुद्ध जयंती के अवसर पर प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए छात्र-छात्राएं।

दलसिंहसराय 16 मई 2022 बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर नगर परिषद वार्ड नंबर 03 स्थित कुसुम वति कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक श्री रामानुराग झा के अध्यक्षता में बुद्धम शरणम सेवा संस्थान व कुसुम ब्रहाण्डा के संचालक श्री उदय प्रकाश सिन्हा द्वारा बुद्ध जयंती क्विज एवं निबंध का आयोजन किया गया।

बच्चों के बीच क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण भी किया गया। साथ ही बुद्ध के बताए मार्ग “मध्यम मार्ग “आष्टांगिक मार्ग को बच्चो के बीच बताया गया।

पुरस्कृत बच्चे : विनायक कुमार,आरती कुमारी,अनुष्का झा,मोहित राज, वारिश कुमार आदी ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पांचवा स्थान प्राप्त किया।

मौके पर श्रीमति उषा कुमारी,राधिका कुमारी, श्री संतोष पाठक, सुजाता कुमारी,रजिया कहकेशाॅ,निधि कुमारी,राहुल कुमार,मनोज कुमार सिन्हा,अंजनी कुमार, मनोज ठाकुर, रेखा कुमारी,अर्चना कुमारी आदी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!