Friday, March 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में 2 बदमाश गिरफ्तार:फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में इस्तेमाल बाइक भी बरामद, SIT बनाई गई थी

समस्तीपुर में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच घटहो थाना की पुलिस को सफलता हाथ लगी है। जहां फाइनांस कर्मी से लूटकांड में प्रयुक्त बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पिछले माह फाइनेंस कर्मी से अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इसको लेकर कांड संख्या 128/22 दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में शनिवार की देर रात मुसापुर गांव मे छापेमारी करते हुए विजय पासवान के पुत्र कुंदन कुमार, बभनगामा निवासी रुदनेश्वर राय के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में लूटी गई आधारकार्ड, बैंक का फॉर्म, घटना में प्रयुक्त बाइक मुसापुर गांव से जब्त किया गया है। ​​​​​​एसआईटी टीम में ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार, दारोगा अरुण कुमार, उमेश तिवारी समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि सभी को न्यायिक अभिरक्षा में रविवार को जेल दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!