Monday, January 27, 2025
Samastipur

लीची गाछी में मिला युवक का शव जांच मे जुटी पुलिस ।

रिपोर्ट – शिव उदय सिंह

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाट बसेपुरा गांव स्थित एक लीची बगान से, सोमवार 9 मई 2022 की अहले सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय मुसरीघरारी पुलिस को दिया। इसके बाद स्थानीय मुसरीघरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के शव को देखने से प्रथम दृष्या ऐसा प्रतीत होता है कि, मृतक की पीट पीटकर हत्या की गयी है। क्यों कि मृतक के शरीर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। मृत युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव निवासी कर्पूरी दास के 21 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार उर्फ अल्लाह के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह जब गांव के ही कुछ लोग सैर पर निकले तो देखा कि, एक युवक की लाश लाटबसेपुरा गांव से सटे लीची गाछी में पड़ा हुआ है। जब नजदीक जाकर देखा तो मृत युवक की पहचान हो पाई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!