दलसिंहसराय में जांच के दौरान खनन पदाधिकारी के साथ ट्रक चालक और ऑनर ने किया अभ्रद्र व्यवहार, एफआईआर दर्ज ।
समस्तीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर दलसिंहसराय के एनएच- 28 पर भारी वाहनों की जांच खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन और पुलिस टीम ने साथ की जा रही थी। इसी क्रम में ट्रक चालक और ऑनर ने खनन पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। वहीं होम गार्ड जवान के साथ मारपीट की। जख्मी होम गार्ड जवान ( 3777) धनपत दास को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घटना के बाद दलबल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया। घटना को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने ट्रक के अज्ञात स्वामी, चालक और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना को लेकर खनन पदाधिकारी ने प्रत्यय अमन ने बताया कि वह अंचल अधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सिपाही गृहरक्षक विजय कुमार झा, धनपत दास, शिवकुमार चौधरी, गृहरक्षक नीरज कुमार सिंह, चन्द्र नारायण पाण्डेय एवं थाना के सुरक्षित सशस्त्र बलों के साथ सरदारगंज स्थित बस स्टैण्ड के निकट नेशनल हाईवे -28 पर अवैध खनन एवं क्षमता से अधिक भाड़ वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान बरौनी की तरफ से क्षमता से अधिक भाड़ वाले ट्रक जो बिना नम्बर के आ रहा था, उसे रोककर सशस्त्र बल के सहयोग से लदे सामान एवं गाड़ी का कागजात मांगा। इस पर चालक ने दिखाने से इन्कार कर दिया। तत्पश्चात उक्त बिना नम्बर वाले वाहन पर दो जवान को बैठाते हुए थाना पर ले जाने का निर्देश दिया। उक्त वाहन पर दो जवान चालक के साथ थाना के तरफ जैसे ही बढ़ा कि कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे -28 के किनारे गड्डा में चालक द्वारा अपनी वाहन को बढ़ा दिया। जिससे ट्रक फंस गया तथा उक्त चालक द्वारा अपने मोबाइल फोन से अपने वाहन के स्वामी एवं नजदीकियों को फोन कर बुलाया। हमलोगों के साथ बदतमीजी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। उनके सहयोगी हमलोगों को घटनास्थल से भागने पर मजबूर कर दिया। इसी बीच गाड़ी में गिट्टी उतारने का भी प्रयास किया गया जो एक संज्ञेय अपराध हैं। उक्त ट्रक के चालक के सहयोगी द्वारा बदतमीजी के क्रम में मारपीट कर गृहरक्षक (3777) धनपत दास को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में चल रहा हैं गाड़ी में रखा टॉल टैक्स के चालान के अनुसार गाड़ी का नम्बर बीआर- 01 जी 0 एफ0-6996 पाया गया हैं।