Thursday, February 27, 2025
Samastipur

झांसा देकर एटीएम से निकाल लिया 27146 रुपये

मुसरीघरारी थाना के निकट स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में गुरुवार दोपहर साइबर अपराधयों ने एक व्यक्ति को झांसा देकर उसके खाते से 27 हजार 146 रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा निवासी स्व. मेघु पंडित के पुत्र राजू पंडित ने कहा है कि बुधवार दोपहर वह मुसरीघरारी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गया था। वहां पहले से एक लड़का पैसा निकाल रहा था। जिससे उससे पूछा कि पैसा है कि नहीं। उसने कहा एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है। आप अपना एटीएम कार्ड लगा कर देखिए।इस पर उसने अपना एटीएम उसको देकर पैसा निकालने को कहा। उसने एटीएम में कार्ड डाला जबकि पीन अपने से एटीएम में डाला। लेकिन उसका पीन गलत बताने लगा। जिस पर लड़के ने बैंक जाकर नया पिन लेने की सलाह दी। 19 मई को गुरुवार को मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आया। उसमें से 27146 निकालने का मैसेज आया। जिसके बाद बैंक जाकर शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। जिस पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपका एटीएम बदल लिया गया है। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले का जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!