Thursday, January 23, 2025
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर के रामदयालु व कपरपुरा शंट‍िंग लाइन में होगा ट्रेनों का ठहराव

मुजफ्फरपुर। स्थानीय रेलवे जंक्शन पर लाइन खाली नहीं होने के कारण रामदयालु और कपरपुरा में दो शंट‍िंग लाइन तैयार की जा रही है। यहां पहुंचने वाली वाली ट्रेनों को उन शंङ्क्षटग लाइन में खड़ा किया जाएगा, ताकि स्टेशन की लाइन खाली हो सके। सोनपुर रेलमंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक ने बन रही दोनों लाइनों का जायजा लिया। उन्होंने नई शंट‍िंग लाइन की इंटरलाक‍िंग के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए

सबसे पहले वे पैनल पर गए और स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ङ्क्षसह से बात की। इसके बाद पिछले दिनों तीन घंटे के हुए सिग्नल फेल्योर मामले की भी जांच की। साथ ही लीची लदान को लेकर प्लेटफार्म की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि लीची लदान के साथ अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं पडऩा चाहिए।

नए स्टेशन प्रबंधक का चार्ज नहीं देने पर लगाई फटकार

नए स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार स‍िंह को निवर्तमान स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा चार्ज नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारियों को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और जल्द चार्ज नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बता दें कि सुधीर कुमार इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। दो महीना पहले मुजफ्फरपुर स्टेशन का स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ङ्क्षसह को बनाया गया, लेकिन तब से उनको चार्ज नहीं दिया जा रहा। इसकी शिकायत सीनियर डीओएम को मिली तो उन्होंने जल्द चार्ज देने का निर्देश दिया।

ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने की घोषणा से स्टेशन पर मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर। डाउन बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने पर रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। ट्रेन के पहले दो नंबर प्लेटफार्म पर आने की घोषणा हुई थी। बाद में इस ट्रेन को एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया गया। इस कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई। एक नंबर से सीढ़ी चढ़कर यात्री पहले दो नंबर पर गए। अचानक प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों को फिर सीढ़ी चढ़कर वापस एक नंबर प्लेटफार्म पर आना पड़ा। भारी सामान के साथ गए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री दो नंबर प्लेटफार्म लाइन से कूद कर सीधे बोगी में घुस गए। छूट रहे कुछ लोगों को हल्ला करले पर गार्ड के इशारे पर ट्रेन रोकी गई। इस बीच कुछ यात्री चढ़ पाए। अफरातफरी में कुछ यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!