Thursday, January 23, 2025
New To India

इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट का विस्तार कुछ दिन के लिए टला:6 मई से बीकानेर तक जानी थी, रैक की कमी से 10 दिन संचालन और टला ।

जयपुर से सीकर, चूरू और फतेहपुर शेखावाटी के लिए एक और ट्रेन मिलेगी

इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट का शेखावाटी तक विस्तार कुछ दिन के लिए टल गया है। 6 मई से इसे सीकर होते हुए बीकानेर तक जाना था। लेकिन रैक की कमी के कारण 10 दिन और देर से संचालन शुरू हो सकेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इलाहाबाद-जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट को रींगस, सीकर, चुरू (आरपीसी सेक्शन) होते हुए बीकानेर तक ले जाने की अनुमति दे दी है।

ये ट्रेन जयपुर से करीब 1 बजे रवाना होकर रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर और शाम 7 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सुबह करीब 8 बजे बीकानेर से रवाना होकर 2 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर निर्धारित शेड्यूल से इलाहाबाद रवाना होगी। ट्रेन के दोनों तरफ से (जयपुर-इलाहाबाद-जयपुर) शेड्यूल और ट्रेन नंबर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि इस ट्रेन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सिस्टम में अपडेट किया जाएगा।

रांची-आनंद विहार ट्रेन जयपुर तक आएगी

रांची से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के लिए संचालित होने वाली संपर्क क्रांति (12825/26) को भी जयपुर तक विस्तार देने का प्रस्ताव है। राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है। रेलमंत्री ने रेलवे बोर्ड को एग्जामिन के लिए भेजा है। ट्रेन को माह के अंत तक मंजूरी दी जा सकती है। ऐसे में जयपुर और रांची की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!