Thursday, January 23, 2025
Samastipur

जदयू प्रदेश सचिव स्वीटी प्रिया जदयू युवा नेता प्रशांत कुमार पंकज ने किया दावत रेस्टोरेंट उद्धघाटन 

रिपोर्ट-शिव उदय सिंह

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित दावत रेस्टोरेंट का उद्धघाटन मुख्य अतिथि जद यू के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार पंकज और जदयू प्रदेश सचिव स्वीटी प्रिया ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुये कहा कि इस रेस्टोरेंट के खुलने से बत्तीस नंबर के इस पार के लोगों को खासकर हॉस्पिटल एवं स्कूल व कोचिंग में पढ़ने वाले लोगों को जायदा से जायदा फायदा होगा । वहीँ सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक जितेंद्र नारायण शर्मा व प्रोपराइटर विवेक कुमार ने बताया कि यहाँ इंडियन फूड, चायनीज फूड,तंदूरी, इटालियन, कांटीनेंटल, पिज्जा,पास्ता,बर्गर, सेन्डविच इत्यादि के आलावे होम डिलिभरी का भी सुविधा स्थानीय लोगों को मिलेगी । यह रेस्टोरेंट गंज रोड स्थित अनीश कुमार गौरव के मकान में शत्रुधन कॉम्प्लेक्स में पहले तल्ले पर खुला है । मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम सकल महतो, वर्तमान मुखिया सुमित भूषण चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, सरपंच भालचंद्र चौधरी, ललन कुमार चौधरी व त्रिभुवन चौधरी, अनिल कुमार, अनीश कुमार, मनोज राम के आलावे सैकड़ों लोग भी उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!