दो दिन पहले बेटे को हॉस्टल छोड़ने गए थे पटना, लौटे तो बिखरा था सामान
समस्तीपुर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। जहां बदमाश एक के बाद एक चोरी, लूट, हत्या, डकैती, छिनतई आदि की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लगता है कि जैसे पुलिस का ख़ौफ बिल्कुल समाप्त हो गया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया सूर्यकंठ वार्ड संख्या 12 की है। जहां चोरों ने रेलकर्मी के बंद पड़े घर से 15 हजार नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, टैब, एटीएम, नए कपड़े चोरी कर लिया।
घटना को लेकर पीड़ित रेलकर्मी स्व. अयोध्या महतो के पुत्र कृष्ण कुमार महतो ने बताया कि वह भारतीय रेल में बतौर टीटीई जयनगर में पोस्टेड हैं। 30 अप्रैल को सपरिवार अपने बेटे को छोड़ने पटना हॉस्टल गए हुए थे। 2 मई को वापस लौटे तो गेट का ताला खुला हुआ था। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा था। गोदरेज में रखा 25 हजार नगद, एक सोने का हार, एक जोड़ा कंगन, दो अंगूठी, दो चेन, एक जोड़ा चांदी का पायल, टैब, एसबीआई का एटीएम कार्ड, एक सिम गायब था।
वही गृहस्वामी की पत्नी मांडवी कुमारी ने बताया कि घर के अंदर सभी कमरें का ताला टूटा हुआ था। जबकि गोदरेज, आलमीरा, ट्रंक, सूटकेस आदि खुला हुआ था। वहीं सारा सामान नीचे जमीन पर बिखरा पड़ा था। इसको देखकर लगता है कि चोरों ने बड़े आराम से पूरी घटना को अंजाम दिया होगा। पीड़ित रेलकर्मी ने घटना को लेकर थाना की पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया जा रहा है।