Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में स्कूल में फायरिंग, टीचर को लगी गोली:स्कूल के पास दो गुटों में हुआ था विवाद।

समस्तीपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े स्कूल परिसर में दो गुटों के बीच झड़प हुई। मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई। इसमें एक टीचर के पैर में गोली लग गई। मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धरमपुर का है। धरमपुर हाई स्कूल के निकट दो गुटों के बीच हुआ विवाद हुआ। देखते ही देखते दर्जनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा स्कूल कैंपस परिसर में हो गया। तभी एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। इससे बरामदे पर खड़े शिक्षक के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

अस्पताल में भर्ती शिक्षक।

घायल शिक्षक की पहचान डढिया बेलार निवासी बिरजू राम के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व शिक्षकों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना को लेकर धरमपुर हाई स्कूल स्कूल क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सह सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जख्मी की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!