Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश भक्ति गानों पर झूमे लोग।

दलसिंहसराय ( राज कुमार सिंह) गृह विभाग के कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित निजी होटल भव्या के प्रांगण में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी की ओर से “एक शाम शहीदों के नाम”गृह विभाग के कलाकारों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक कार्यक्रम को गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश दलसिंहसराय के अंचलाधिकारी राजीव रंजन विद्यापतिनगर के सीओ अजय कुमार नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकरों द्वारा राष्ट्र भक्ति गाने से श्रोताओं के मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां डाल डाल पर चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा…, चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है … बड़े दिनों के बाद वतन से चिठ्ठी आई है… । समारोह में पुलिस निरीक्षक स ह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, सीआई शिवकांत झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, विनोद कुमार पोद्दार समीर, उप मुख्य पार्षद चन्दन प्रसाद दारोगा श्रीकांत निराला, सुशील कुमार, रंजीत कुमार, दिव्य ज्योति, कविता सिन्हा समेत दर्जनों प्रशानिक पदाधिकारी, कर्मी समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!