Friday, January 24, 2025
Bhagalpur

Deoghar Airport पूरी तरह तैयार,श्रावणी मेला से पहले हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास जारी ।

भागलपुर।श्रावणी मेला से पहले हवाई सेवा शुरू करने के लिए देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पूरी तरह से तैयार है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India-AAI) के चेयरमैन संजीव कुमार ने गुरुवार को देवघर एयरपोर्ट के सिविल और टेक्निकल वर्क का पूरी तरह से निरीक्षण कर संतुष्टि जतायी है. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बोर्ड मेंबर समेत अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट में छोटी-छोटी कार्यों को जल्द पूर्ण करने को कहा है. साथ ही राज्य सरकार के अधिकारियों से एयरपोर्ट के एप्रोच रोड को भी अगले 15 दिनों में पूरी तरह से तैयार करने का सुझाव दिया है.

हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी

चेयरमैन श्री कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर से प्रभावित होकर देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल का डिजाइन तैयार किया गया है. एयरपोर्ट में हवाई सेवा शुरू करने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. श्रावणी मेला से पहले देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन करने की तैयारी है. उद्घाटन से पहले दो एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट और इंडिगो को देवघर एयरपोर्ट से फाइनल ट्रायल कराया जाएगा. इसके बाद देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए हेड क्वार्टर में अन्य एयरलाइंस कंपनियों के साथ भी बैठक होगी.

गोड्डा सांसद समेत देवघर डीसी-एसपी से की बात

चेयरमैन ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ भी अलग-अलग बैठक की. बैठक के दौरान चेयरमैन ने सांसद डॉ दुबे को एयरपोर्ट के सभी तरह की तैयारियों से अवगत कराया. साथ ही अन्य सुविधा बढ़ाने पर प्लानिंग की जानकारी भी सांसद को दी. चेयरमैन ने एयरपोर्ट के बाहर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के विषय पर डीसी और एसपी से बात की. बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियरिंग ओपी चूग,रीजनल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल, देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और प्रोजेक्ट इंचार्ज के दास समेत अन्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी थे.

DGCA, दिल्ली के अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट से अपर एयरक्राफ्ट यानी 320 हाई ग्रेड के फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरपोर्ट के टेक्निकल प्वाइंट का निरीक्षण किया, जिसमें देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह से फिट पाया गया. आने वाले समय में देवघर एयरपोर्ट से 4C जैसे बड़े एयरक्राफ्ट की सेवा भी शुरू होगी. अभी देवघर एयरपोर्ट में 180 क्षमता वाले विमान की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. अगले फेज से 320 की उड़ान देवघर एयरपोर्ट से भरेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने बताया कि शुरुआत में देवघर एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट की सेवा शुरू होगी, उसके बाद अगले रात्रि हवाई सेवा शुरू करने की योजना है. यह दोनों हवाई सेवा पूरी तरह से सफल होने के बाद देवघर एयरपोर्ट से भविष्य में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की भी योजना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!