Monday, January 27, 2025
Patna

बीपीएससी पेपर लीक मामले में एक्शन शुरू, आरा से जुड़े तार, प्रिंसिपल समेत चार को ईओयू ने पूछताछ के लिए पटना बुलाया

आरा। BPSC Paper Leak Case: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त( प्रारंभिक) एग्जाम के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है। इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गई है। आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज के प्रिंसिपल योगेन्द्र सिंह समेत चार स्टॉफ को पूछताछ के लिए पटना हेड क्वार्टर बुलाया है।

मिली जानकारी के मुताबाकि बीपीएससी पेपर लीक मामले में आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज के प्रिंसिपल और वहां के चार स्टॉफ से ईओयू की टीम पूछताछ करेगी। रविवार को करीब 800 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग छह लाख युवाओं ने आवेदन दिया था। राज्य के सभी जिलों में पहली बार लगभग 1,083 सेंटर पर एग्जाम आयोजित किया गया था।

बीपीएससी की परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक हुई, लेकिन सुबह 11 बजे से ही इंटरनेट मीडिया पर इसका प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। प्रश्न पत्र के वायरल होने की सूचना मिलने के बाद आयोग ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने देर शाम रिपोर्ट सौंप दी। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग के चेयरमैन आरके महाजन ने वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराए जाने की सिफारिश बिहार के डीजीपी से की थी।

आरा के कालेज में हुआ था हंगामा

रविवार को आयोजित बीपीएसपी 67वीं संयुक्त( प्रारंभिक) एग्जाम के दौरान आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज में हंगामा भी हुआ था। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया था कि सेंटर पर वक्त पर पेपर नहीं दिया गया साथ ही अलग कमरे में बैठकर कुछ परीक्षार्थियों को पेपर दिलाने का भी आरोप परीक्षार्थियों द्वारा लगाया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!