Thursday, December 5, 2024
Patna

Bihar:आईआईटी बीएचयू में रिसर्चर बने मनोहर कुमार, गंगा क्षेत्र के पानी में आर्सेनिक जैसे ज़हर से बचाने के लिए करेंगे रिसर्च ।

पटना।patna bihar:जिले के कोइलवर ब्लॉक के कायमनगर निवासी मनोहर कुमार का चयन आईआईटी बीएचयू में रिसर्चर के रूप में हुआ है। बीएचयू से परास्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने जेआरएफ क्लियर किया था। अब आईआईटी बीएचयू में ये आर्सेनिक पर रिसर्च करेंगे।

बिहार बोर्ड से 2013 के टॉपर रह चुके मनोहर कुमार की रुचि शुरू से रिसर्च में रही है। मूत्र से मोबाइल चार्जिंग, मिस्ड कॉल से खेत पटवन जैसे प्रॉजेक्ट के लिए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिल चुकी है। मनोहर कुमार द्वारा स्थापित संस्था IRO बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए पूरे भारत में “साइंस शो” आयोजित करती है।

हाल ही में 21 मार्च को इन्हे बिहार चेंजमेकर अवॉर्ड 2022, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के हाथों प्राप्त हुआ है। भारत में विज्ञान और शोध के क्षेत्र में कार्य करने के लिए ग्लोबल यूथ पार्लियामेंट द्वारा मनोहर कुमार को ग्लोबल यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 देने के लिए बैंकॉक, थाईलैंड आमंत्रित किया गया है।

मनोहर कुमार का कहना है कि यहां तक पहुंचने में बीएचयू के प्रोफेसर सरफराज आलम, प्रोफेसर आरएस यादव समेत सभी गुरुजनों का आशीर्वाद रहा है। मनोहर गंगा क्षेत्र में बसे लोगों को पानी में आर्सेनिक जैसे ज़हर से बचाने के लिए रिसर्च करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!