Thursday, January 23, 2025
Patna

भीषण गर्मी के बावजूद जलस्तर कोई खास गिरावट नहीं

लखीसराय

भीषण गर्मी के बावजूद जिले भर में भूगर्भ जल स्तर में कोई खास गिरावट नहीं आया है।

लगभग चापाकल,वाटर मोटर, समरसेबल एवं अन्य चापाकलों पर पेयजल के लायक फिलहाल भूगर्भ जल स्तर बरकरार है। उपरोक्त बातें पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एसपी सिंह ने कही ।उन्होंने कहा बीते वर्ष आई जिले में आई भीषण बाढ़ एवं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अंतर्गत बनाए गए सोख्ता, पौधा रोपण,नल-जल आदि योजनाओं को लेकर भू -गर्भ जल स्तर में कोई खास कमी नहीं आया है। उन्होंने कहा फिलहाल लगभग 22 से 26 फीट तक जल स्तर बरकरार है ।जिले में जलस्तर में किसी प्रकार का कोई खास कमी नहीं देखा जा रहा है ।भीषण गर्मी के बावजूद आंशिक रूप से 4 फीट तीन से चार फीट भूगर्भ जलस्तर में कमी आई है। लेकिन इस गिरावट का जलापूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है ।

अतः लखीसराय जिले की जलस्तर में फिलहाल कोई खास गिरावट नहीं देखा जा रहा है। उन्होंने कहा जिले में पेयजल की स्थिति सामान्य बनी हुई है।इस बीच लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर पुराने एवं जर्जर चापाकल, वाटर टैंक, मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना आदि का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं ।हालांकि पहाड़ी इलाकों में जहां भूगर्भ जल स्तर पूर्व से ही कमी थी। वहां पर पेयजल टैंकर के माध्यम से लोगों के बीच जलापूर्ति किए जा रहे हैं।जिसके चलते जिले में पेयजल स्तर की स्थिति बनी सामान्य है।उन्होंने कहा की भीषण गर्मी के मद्देनजर आंशिक बनावटी तौर पर पेयजल की समस्याएं कायम है।जबकि आहार ,पोखर ,तालाब, नदी ,आहर आदि में भूगर्भ जल स्तर अभी तक कायम है।एक अन्य मामलों में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना अंतर्गत समुचित तरीके से लोगों का सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते लगातार ही वाटर टैंक में मोटर की खराबी ,वाटर पाइप का तोड फोड़ कर देने के चलते कुछेक लाभार्थियों की ओर से जलापूर्ति नहीं किए जाने की शिकायते मिल रही है।बावजूद पीएचईडी विभाग की ओर प्राप्त जनशिकायतों के आधार पर नलकूप ,जल नल समस्याओं का समाधान युद्ध स्तर पर जारी है।उन्होंने जनसामान्य से हर घर नल जल योजना अंतर्गत बिछाए गए जलापूर्ति पाईप से समुचित तरीके से वाटर सप्लाई के लिए के लिए लोगों से सामुदायिक सहयोग दिए जाने की भी गुजारिश की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!