Wednesday, November 27, 2024
Patna

बिहार में 50 बालू घाटों की फिर से की जायेगी नीलामी, इस तारीख को होगा टेंडर

पटना. राज्य में पटना सहित 14 जिलों के करीब 50 बालू घाटों की बंदोबस्ती फिर से हो रही है. इसी सप्ताह इ-टेंडर के माध्यम से घाटों की नीलामी पूरी हो जायेगी. इसके पहले फरवरी महीने में यह प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसके तहत राज्य में 16 जिलों के करीब 330 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने शुरू की थी. इस दौरान जिन बालू घाटों की बंदोबस्ती किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी थी, उन घाटों की बंदाेबस्ती निगम के माध्यम से की जा रही है.

छह और सात मई को इ-टेंडर

फिलहाल बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड ने पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण जिलाें में बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. छह और सात मई को इ-टेंडर के माध्यम से चयनित बंदोबस्तधारियों को बालू घाटों की जिम्मेदारी दे दी जायेगी.

बालू की उपलब्धता और बढ़ जायेगी

सूत्रों के अनुसार, फिलहाल राज्य में बालू का भंडार पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. इस कारण सभी जिलों में इसकी उपलब्धता है. वहीं, 14 जिलों में करीब 50 नये घाटों से भी बालू खनन शुरू होने से बालू की उपलब्धता और बढ़ जायेगी. इससे निर्माण कार्यों को बढ़ावा मिलेगा.

इन जिलों में होगी फिर से बंदोबस्ती

पटना, औरंगाबाद, अरवल, बांका, भोजपुर, गया, जमुई, किशनगंज, रोहतास, सारण, लखीसराय, वैशाली, बक्सर और पश्चिमी चंपारण

Kunal Gupta
error: Content is protected !!