Sunday, January 26, 2025
Patna

बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 80 हजार आवेदन, 11 शहरों होगा इंट्रेंस टेस्‍ट

पटना। Bihar B.Ed. CET: बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी 2022 के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 80 हजार से अधिक हो गई है। सीईटी 2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से आनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से आरंभ है, 17 मई तक आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है। नौ मई की शाम चार बजे तक 80,312 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। इसमें मोबाइल से आवेदन करने वाले की संख्या अधिक है।

इन दो वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन

बीएड सीईटी के लिए राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाकर दो वर्षीय बी.एड. और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि बिहार के सभी सरकारी और निजी शिक्षक प्रश‍िक्षक महा‍विद्यालयों में एक संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा के जरिए ही नामांकन होता है। इस परीक्षा का संचालन लल‍ित नारायण म‍िथिला विश्‍वविद्यालय कर रहा है।

परीक्षा केंद्र के लिए पटना पहली पसंद

दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2022 के लिए प्रवेश परीक्षा 23 जून को होनी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाएं जाएंगे। इसमें अबतक प्रथम वरीयता के आधार पर केंद्रों के चयन के मामले में अभ्यर्थियों की पहली पसंद पटना शहर है। मधेपुरा सबसे कम लोगों ने परीक्षा केंद्र के लिए च्वाइस दिया है। साथ ही शिक्षा शास्त्री के लिए अब तक 371 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।

हेल्पलाइन नंबर से लें सहायता

किसी प्रकार की जानकारी हेतु अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbedw®ww@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। प्रो. मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 17 मई तक आनलाइन माध्यम से फार्म भर सकेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!