Sunday, April 20, 2025
Patna

Accident:वट सावित्री पूजा के लिए जा रहे नवदंपति को ट्रक ने कुचला,14 दिन बाद ही सज गई पत्नी की अर्थी ।

Munger Road Accident: मुंगेर. रविवार को बिहार के मुंगेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. वट सावित्री की पूजा के लिए पत्नी को ससुराल से अपने घर ले जा रहे दंपति को एक टैंकर ने कुचल दिया. हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में घटनास्थल पर ही पत्नी प्रीति की मौत हो गई. इस घटना का सबसे दुखद पहलू दंपत्ति का मात्र 14 दिन पूर्व यानी 15 मई को ही शादी के बंधन में बंधना था. मुंगेर के रामनगर थाना क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया दंपती पूजा देवी और पिता दिनेश यादव ने बेटी की शादी शामपुर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी गांव  निवासी उमेश यादव के बड़ा बेटे संतोष कुमार के साथ की थी.

शादी के बाद रस्म पूरा करने के लिय सात दिन पूर्व ही संतोष ने अपनी पत्नी प्रीति को मायका पहुंचा दिया था. संतोष कल यानी सोमवार को होने वाले वट सावित्री पूजा को लेकर रविवार को प्रीति को मायके से विदा करा बाइक से अपने घर ले जा रहा था, पर शायद होनी को कुछ और मंजूर था. जैसे ही नवदंपति रामनगर थाना क्षेत्र एनएच 80 को क्रॉस कर आगे बढ़े वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने बाइक को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार पति-पत्नी काफी दूर जा गिरे.

इस हादसे में प्रीति के सिर पर जोरदार चोट लगी और उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पति का चल रहा इलाज. घटना के बाद दोनो परिवार में चीख पुकार और मातम का माहौल छा गया. जिस बेटी को कुछ ही दिन पहले दुल्हन बना विदा किया उसी बेटी का शव गोदी में लेकर मां दहाड़ मारकर रो रही थी तो पिता भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पे पहुंची पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है जबकि गाड़ी का चालक और खलासी भागने में सफल रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!