दलसिंहसराय:बदमाशों ने मैजिक चालक पर फायरिंग, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
दलसिंहसराय,
थाना क्षेत्र के मंसूरचक रोड के रामपुर जलालपुर हनुमान मंदिर के पास गांव में शुक्रवार की देर शाम 9 बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने मैजिक चालक पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया.हालाकि बदमाशों की फायरिंग में मैजिक चालक बाल बाल बच गया. घटना को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी खेवन गांव के ही रहने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलसिंहसराय – मंसूरचक रोड को जाम कर दिया.बताया जाता है मैजिक चालक केवटा निवासी शिवजी राय के पुत्र राम प्रीत राय (45) अपने ससुराल रामपुर जलालपुर से घर केवटा जा रहा था. वह मोहिउदिननगर से भाड़ा लेकर रामपुर जलालपुर आया था.लौटने के दौरान दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मैजिक सवारी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक कर चालक रामप्रीत राय पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. इस घटना में रामप्रीत राय बाल बाल बच गया.इधर घटना की सूचना पर घटना स्थल पर जुटे रामप्रीत राय के साला पावन राय सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोपी बदमाश की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझा कर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करा लिया.इस संबध में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित मैजिक चालक के लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक करवाई की जाएगी.वही पुलिस आगे की कारवाई में जुटी थी.