हावड़ा-रक्सोल एक्सप्रेस से dalsinghsarai स्टेशन पर दो बैग शराब के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर।दलसिंहसराय।
बरौनी समस्तीपुर रेल खंड पर स्थित दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शनिवार को हावड़ा-रक्सोल एक्सप्रेस से दो बैग शराब लेकर उतर रहे दो युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इस संदर्भ में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनु तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हावड़ा-रक्सोल एक्सप्रेस से शराब का कार्टून दलसिंहसराय में उतरने वाला है.
टीम बनाकर ट्रेन आने के बाद तलाशी ली गई तो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर ट्रेन से दो बैग लेकर दो युवक उतरा शक होने पर उसकी तलाशी ली गई.जिसमें विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है.गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रंजन कुमार एंव मगरदही निवासी शाहिल कुमार के रूप में हुई है.जिसके पास से दोनों बैग में 81 बोतल शराब बरामद किया गया है.पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।